
‘बिग बॉस’ के बाद अब तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में नजर आएंगी
‘बिग बॉस 15’ में अपना डंका बजाने वाली तेजस्वी प्रकाश शो की विनर बन चुकी हैं। चार महीनों के कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार उन्होंने फैंस का दिल जीता और ट्रॉफी की हकदार बनी। जीत के बाद अब तेजस्वी ‘बिग बॉस’ घर से बाहर आईं है। सेट के बाहर एक्ट्रेस को देख उनके फैंस बेताब हो गए और उनकी एक झलक पाने की होड़ मच गई।
सोशल मीडिया पर बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपने सेक्योरिटी गार्ड्स के साथ ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आती हुई नजर आ रही हैं। तेजस्वी को देख फैंस और पैपराजी उनकी ओर दौड़ पड़ते हैं। सभी उन्हें तेजा, तेजा पुकारते हुए उनकी फोटो लेने की कोशिश करते दिखे। वहीं तेजस्वी भी इतना प्यार देख काफी खुश हुईं और सबको हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया।
‘बिग बॉस’ के बाद अब तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में नजर आएंगी। नागिन 6 के लीड एक्ट्रेस के चेहरे से पर्दा ‘बिग बॉस 15’ के ग्रैंड फिनाले में उठा दिया गया है। फिनाले एपिसोड में सलमान खान ने एक वीडियो दिखाया जो ‘नागिन 6′ का प्रोमो था। जिसमें तेजस्वी प्रकाश के नाम का खुलासा हुआ। ऐसे में अब तेजस्वी की खुशी दोहरी हो गई है।
बिग बॉस 15’ के विनर के नाम की घोषणा होने के बाद कई फैंस और सेलेब्स इसका विरोध करते नजर आएं। ‘बिग बॉस 15’ के टॉप 3 प्रतियोगी तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा थे। प्रतीक की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखकर सभी को उम्मीद थी कि शो के विनर प्रातीक सहजपाल ही होंगे लकिन ट्रॉफी तेजस्वी ले गई। जिसे लेकर फैंस ने शो के मेकर्स पर पक्षपात का करने का अरोप लगाया और सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला।
गौहर खान पहले दिन से ही प्रतीक सहजपाल का सपॉर्ट कर रही थीं। उन्होंने तेजस्वी के विजेता बनने पर नराजगी जताई और ट्वीट कर लिखा, ‘ घोषणा के वक्त स्टूडियो में पसरे सन्नाटे ने सब कुछ कह दिया। ‘बिग बॉस 15′ का सिर्फ एक ही डिजर्विंग विनर है और दुनिया ने उसे चमकते हुए देखा है। प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीत लिए। हर एक मेहमान जो अंदर गया, तुम उसके फेवरिट थे। पब्लिक तुमसे बहुत प्यार करती है। अपना सिर ऊंचा रखना।’
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List