
मुंबई में बीएमसी का बजट कल, शिवसेना जुमलों का बजट पेश नहीं करती- मेयर किशोरी पेडनेकर
मुंबई : मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले शिवसेना सीएमसी का बजट गुरुवार को पेश करेगी। बजट के कल पेश करने के ऐलान के साथ मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा कि शिवसेना आगामी बीएमसी चुनाव के लिए तैयार है और इस बार भी शिवसेना ही जीतेगी।
पेडनेकर ने कहा, शिवसेना जुमलों का बजट कभी पेश नहीं करती जो चुनावों को ध्यान में रखते हुए पेश किया जाए। हम एक जनहितैषी बजट पेश करते हैं। शिवसेना आगामी बीएमसी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस बार भी शिवसेना जीतेगी।बताया जा रहा है कि, बीएमसी बजट में नए टैक्स लगाने और पुराने टैक्सों में बढ़ोत्तरी की संभावना कम है। वर्ष 2022-23 का बजट महानगरपालिका कमिश्नर आईएस चहल 3 फरवरी को स्थायी समिति में पेश करेंगे।
जानकार मानते हैं कि, कोरोना संकट को देखते हुए बजट में स्वास्थ्य सेवाओं और अस्पतालों पर ज़्यादा धयान दिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि, इससे पहले 2021-22 का बजट 39 हजार 38 करोड़ रुपए का था जिसको देखते हुए इस बार यह 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है।
सरकार ने हाल ही में मुंबई में 500 वर्गफुट तक के घरों का संपूर्ण प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने का निर्णय लिया है। इसका असर भी बजट में देखने को मिलने की उम्मीद है। वहीं हाल ही में लॉन्च की गई ऑनलाइन सेवाओं के बाद आगामी बजट में डिजिटलाइजेशन पर भी फोकस रहने की बात कही जा रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List