
राखी सावंत सामने लेकर आईं शाहरुख का सच
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में जाना महंगा पड़ गया. एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फूंक मारते नजर आ रहे हैं. लेकिन लोगों ने एक्टर के इस नेक काम के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन अब उनके पक्ष में लोग उतर रहे हैं.
शाहरुख खान हाल ही लता मंगेशकर के अंतिम विदाई में शामिल हुए. उनके साथ मैनेजर पूजा ददलानी भी थीं. लता जी को श्रद्धांजलि देते हुए शाहरुख का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह दुआ पढ़ने के बाद पार्थिव शरीर पर फूंक मारते नजर आ रहे थे. बाद में शाहरुख ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के पैर भी छूए. लेकिन इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि शाहरुख ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका है.
सोशल मीडिया पर लोग यह कहकर शाहरुख को बुरा-भला कहने लगे कि उन्होंने थूका है. इस पर विवाद बढ़ता देख उर्मिला मातोंडकर के बाद अब राखी सावंत शाहरुख खान के सपॉर्ट में आई हैं. राखी सावंत ने उन लोगों पर गुस्सा निकाला जो शाहरुख खान की आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर थूका. राखी ने उन लोगों को शर्म करने के लिए कहा और साथ ही दुआ पढ़ने और फूंकने का मतलब भी समझाया.
राखी सावंत ने पैपराजी से बातचीत में कहा, ‘जो लोग भी ये कर रहे हैं, उन्हें थोड़ी शर्म आनी चाहिए. जब दुआ पढ़ते हैं तो वहां पर फूंकते हैं. उन्होंने कोई थूका नहीं है. आप लोग जो भी ये कर रहे हो, गलत बात है. वो एक हस्ती हैं, हमारे लेजेंड हैं. और जब नमाज पढ़ते हैं तो उसके बाद फूंका जाता है. इसका मतलब है कि दुआ कबूल हुई. उनको फिर जन्नत में जगह मिलती है. आपको समझ में आ रहा है? तो ये सब गलत मत फैलाओ. शर्म करो. बहुत गलत बात है भाई, ऐसा मत करो. जीयो और जीने दो. सबका अलग-अलग तरीका होता है दुआ करने का. कोई हाथ जोड़ता है, कोई अल्लाह के आगे हाथ जोड़ता है तो कोई आशीर्वाद देता है.’
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List