
‘केजीएफ चैप्टर 2’ के डबिंग का कार्य पूरा किया रवीना टंडन ने
मुंबई :अभिनेत्री रवीना टंडन ने आगामी फिल्म ‘‘केजीएफ: चैप्टर2’ के डबिंग संबंधी अपने हिस्से का काम पूरा कर लिया है और इसके लिए उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार यश सहित टीम को शानदार अनुभव के लिए धन्यवाद दिया है।
इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और यह वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘केजीएफ’’ की कड़ी है, जो रॉकी नाम के किरदार पर आधारित है जिसे यश ने निभाया है। फिल्म में रॉकी गरीबी से उठकर सोने की खदान का मालिक बनता है।
नील ने मंगलवार को ट्विटर पर टंडन के साथ तस्वीर साझा की। टंडन ने फिल्म में रमिका सेन का किरदार निभाया है जो काल्पनिक प्रधानमंत्री बनी हैं।
फिल्मकार ने ट्वीट किया,‘‘क्रूरता की गाथा! सबसे अच्छी प्रधानमंत्री रमिका सेन के साथ डबिंग का काम पूरा हुआ। धन्यवाद मैडम टंडन (49 वर्ष) ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा आपके साथ कम करके खुशी हुई। आप बहुत भद्र व्यक्ति हैं ईश्वर की कृपा हो और काम तेजी से हो।
केजीएफ: चैप्टर 2’’ के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त कन्नड सिनेमा में कदम रख रहे हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में प्रदर्शित होगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List