
मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा जाएगा
मुंबई : मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा जाएगा. मुंबई डिवीजन के सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों ने मुंबई के मध्य रेलवे द्वारा सफर करने वाले यात्रियों के लिए शुगर बॉक्स कंपनी (फ्री इंटरनेट मुहैया कराने वाली कंपनी) के साथ मिलकर “कंटेंट ऑन डिमांड” सेवा की शुरुआत की है. यानी अब यात्री सफर के दौरान फिल्मों, टीवी शोज का आनंद लेने के साथ-साथ शॉपिंग भी कर सकते हैं. वो भी बिना अपने इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल किए हुए. इस सेवा की सबसे खास बात यह होगी कि इन सब सुविधाओं के लिए यात्रियों को कोई चार्ज नहीं देना होगा और मुफ्त में इसका लाभ उठा सकेंगे.
फिलहाल, मध्य रेलवे के 10 ट्रेनों में इस सेवा को शुरू किया गया है. जल्द ही मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाली कुल 165 ट्रेनों में इस सेवा की शुरुआत की जाएगी. इस सेवा का आनंद लेने के लिए ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को प्ले स्टोर में जाकर सुगर बॉक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा ऐप के डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा. रेजिस्ट्रेशन होने के बाद सुगर ऐप वाई फाई से कनेक्ट करने का विकल्प दिखाई देगा और उसको क्लिक करते ही यात्री मूवीज, टीवी के शोज, शॉपिंग का आनंद मुफ्त में ले पाएंगे. रेलवे के आला अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में कुल 165 लोकल ट्रेनों में यह सेवा शुरू की गई है. इस सेवा के जरिए रेलवे 5 सालों में 8 करोड़ रुपए का नॉन-फेयर रेवेन्यू जेनरेट करेगी.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List