
मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर महिला गिरफ्तार, मिला 59 करोड़ का ड्रग्स
मुंबई: मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) पर कस्टम की सीमा शुल्क विभाग ने ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है. भारतीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 59 करोड़ रुपये बताइए जा रही है.
मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि जिम्बाब्वे की एक महिला अपने साथ ड्रग्स लेकर मुंबई आ रही है. जानकारी मिलते ही अधिकारी अलर्ट हो गए और सभी यात्रियों पर कड़ाई से नजर रखी. एक अधिकारी ने बताया, ‘यात्री के पास ड्रग्स की जानकारी मिलते ही इंटेलिजेंस की टीम ने मुंबई आने वाले अफ्रीकी यात्रियों पर ध्यान दिया.’ इस दौरान अधिकारियों की नजर एक जिम्बाब्वे की महिला पर पड़ी. इनपुट और शक के आधार पर अधिकारियों ने महिला और उसके सामान की जांच की.
जांच के दौरान अधिकारियों का 7006 ग्राम हेरोइन और मेथैम्प का मिश्रण मिला. इतन ही नहीं महिला के पास से 1480 ग्राम सफेद क्रिस्टल ग्रेन्यूल्स की बरामदगी की गई है. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने अपने ट्रॉली बैग के अंदर दो फाइल फोल्डर में ड्रग्स को छुपाया था और इसकी कीमत लगभग 59,40,20,000 (पैंसठ करोड़ रुपये, चालीस लाख, बीस हजार रुपये) है. पूछताछ के दौरान महिला ने अधिकारियों को बताया कि यह ड्रग्स दिल्ली पहुंचाई जानी थी. विदेश से ड्रग्स को दिल्ली पहुंचाए जाने के बाद उसे मुफ्त में इलाज का वादा किया गया था. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला की गिरफ्तारी के बाद भारत में ड्रग्स पेडलर्स से जुड़ी कोई बड़ी जानकारी अधिकारियों को मिल सकती है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List