IPS रश्मि शुक्ला के खिलाफ पुणे पुलिस ने की FIR दर्ज , फोन टैपिंग का मामला
मुंबई। महाराष्ट्र खुफिया विभाग की पूर्व आयुक्त और पुणे की पूर्व पुलिस कमिश्नर रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. रश्मि शुक्ला पर गलत तरीके से लोगों के फोन टेप किए जाने का आरोप (Phone tapping case) लगाया गया था. इस मामले ने महाराष्ट्र (Maharashtra)की राजनीति में खलबली मचा दी थी. फोन टेपिंग के आरोपों की जांच के लिए राज्य प्रशासन की ओर से एक समिति गठित की गई थी. इस समिति की कार्रवाइयों की निगरानी राज्य के तत्कालीन डीजीपी संजय पांडे कर रहे थे. इसी समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट और राज्य प्रशासन के आदेश के आधार पर पुणे पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है. केस दर्ज होने की वजह से अब रश्मि शुक्ला की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में पुणे के बंडगार्डन पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है.
संजय पांडे की समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर क्राइम ब्रांच की पुलिस इंस्पैक्टर वैशाली चांदगुडे ने बंड गार्डन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इन शिकायतों के आधार पर टेलिग्राफ एक्ट (धारा 26) के मुताबिक केस दर्ज किया गया है. फिलहाल रश्मि शुक्ला केंद्र की ओर से हैदराबाद में नियुक्त हैं. रश्मि शुक्ला पर गलत तरीके से फोन टेप करते हुए पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां लीक करने का आरोप है. इस मामले में मुंबई पुलिस से साइबर सेल ने भी केस दर्ज किया है. उस केस को रद्द करवाने के लिए रश्मि शुक्ला ने इससे पहले मुंबई उच्च न्यायालय के शरण में गई थी. इस मामले में सरकारी वकील ने कहा था, ” दर्ज किया गया यह केस पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित भ्रष्टाचार, फोन टेपिंग, राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़ी सीबीआई जांच से संबंधित नहीं है. बल्कि फोन टेपिंग से संबंधित रिपोर्ट से जुड़ी संवेदनशील जानकारियों को सार्वजनिक करने से संबंधित है. ”
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List