
मुंब्रा में पुल से छलांग लगा कर रोहित ने की आत्महत्यया
मुंब्रा गांवदेवी के रहने वाले रोहित गुप्ता ने आज चूहा पुल से खाड़ी में छलांग लगा दी रोहित गुप्ता के भाई राहुल गुप्ता ने बताया कि रोहित गुप्ता की ६ महीने पहले शादी हुई और काफी मानसिक तनाव में रहता था तीन चार दिन से कई बार सुसाइड करने के लिये चूहा पुल पर आया था मगर पिता राजकुमार गुप्ता उसे पकड़ कर ले गए ।
आज सुबह फिर रोहित गुप्ता घर से निकला मगर उसके पिता राजकुमार गुप्ता उसे पुलिस स्टेशन पकड़ करले गए पुलिस से पागल खाने में डालने की बात की मगर पुलिस ने समंझा बुझा कर घर वापस भेज दिया ।
जिसके बाद साढ़े ११ बजे के आसपास में रोहित गुप्ता ने अपने पिता राजकुमार गुप्ता को फ़ोन कर के कहा घर का खयाल रखना और वह चूहा पुल से छलांग लगा दी घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया मगर पानी का बहाव तेज होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा पानी कम होने के बाद दुबारा सर्च ऑपरेशन सुरु किया जाएगा
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List