
मुंबई में इमारत से गिरा ग्रेनाइट एक व्यक्ति की मौत
मुंबई:मुंबई में एक इमारत से गिरे ग्रेनाइट पत्थर के भारी टुकड़े के सिर पर लगने से 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना बुधवार दोपहर दहिसर क्षेत्र के ओरिपाड़ा इलाके में महालक्ष्मी भवन में हुई।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति कल्याण गिरि अपने घर से बाहर निकलकर दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था तभी इमारत से ग्रेनाइट का एक टुकड़ा टूट कर उसके सिर पर गिर गया।
यह घटना इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
अधिकारी ने कहा कि गिरि के दोस्त ने मदद के लिए शोर मचाया तो पीड़ित के माता-पिता घर से बाहर आ गए। वे गिरि को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त जोन 12 सोमनाथ घरघे ने कहा, ”प्राथमिक सूचना के आधार पर हमने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है। हम पता लगा रहे हैं कि पत्थर का टुकड़ा किस तल या फ्लैट से गिरा। मामले की जांच जारी है।”
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List