
नालासोपारा पूर्व संतोष भवन में स्थित शर्मावाड़ी में ५ वर्षीय बच्चे की दुर्घटना में जान चली गई
On
अफ़ज़ल शेख
वसई विरार में मानो हादसों का गढ़ बन गया है। आये दिन वाहनों दवारा कई दुर्घटनाएँ हो रही है बीते एक महीने में क्षेत्र में कई एक्सीडेंट हो चुके है जहा कुछ लोगो की जान भी जा चुकी है ऐसा ही एक मामला नालासोपारा पूर्व संतोष भवन में स्थित शर्मावाड़ी में देखने को मिला जहा एक ५ वर्षीय अंकित नामक बच्चे की दुर्घटना में जान चली गई। अंकित अकेले रोड क्रॉस कर ही रहा था की तभी तेज रफ़्तार से आ रही टेम्पो ने अंकित को जोरदार टक्कर मार दी जिससे अंकित की मौके पर हो मौत हो गई।
हादसे के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।वही टेम्पो चालक को तुलिंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
हम आप सभी दर्शको से अपील करते है की अपने बच्चो का ध्यान रखे ,व् अकेले सड़क पर कही न भेजेजिससे की इस तरह की हादसों से बचाया जा सकता है
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

महाराष्ट्र पर एक बार फिर कोरोना का खौफ मंडरा रहा है. राज्य में बुधवार को कोरोनावायरस के 1800 नए मामले...
1.jpg)
Comment List