
संसद में PM मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनच तक मुलाकात हुई.
नई दिल्ली: संसद में PM मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनच तक मुलाकात हुई. दी डिनर पार्टी महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने प्रदेश के विधायकों को डिनर पार्टी (Sharad Pawar Dinner Party) दी. दिल्ली के 6 जनपथ पर स्थित शरद पवार के घर पर आयोजित इस डिनर पार्टी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत, सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे, डॉ. फौजिया खान, विनायक राउत, श्रीनिवास पाटिल, डॉ. अमोल कोल्हे, श्रीकांत शिंदे, ओमराजे निंबालकर समेत कई नेता शामिल हुए.
खास बात यह रही कि शरद पवार के घर पर डिनर पार्टी का आयोजन ऐसे समय में हुआ जब शिवसेना नेता संजय राउत के ठिकानों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की. हालांकि इस डिनर पार्टी में संजय राउत के ठिकानों पर हुई ई़डी की कार्रवाई का जिक्र नहीं किया गया. बता दें कि सोमवार को ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत अलीबाग में संजय राउत और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंड और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को कुर्क किया था.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List