मुंबई में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अफसर को बीजेपी पार्षद ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया. उस दौरान वह अफसर इलाके में नाले की सफाई में मौजूद था. हालांकि मुंबई पुलिस ने पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वडाला से बीजेपी पार्षद ने ड्यूटी पर मौजूद निगम कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. हालांकि बीएमसी ऑफिसर के आरोपों को पार्षद ने सिरे से खारिज किया है. पार्षद ने आरोप लगाया कि नाले की सफाई का काम समय पर पूरा नहीं हुआ था, जिससे पूरे इलाके में पानी भर जाता है. मुंबई पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.