मुंबई। मालेगांव में बस और एक ऑटो रिक्शा रास्ते की रेलिंग तोड़कर कुएं में जा गिरा। इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार, मालेगांव में मंगलवार को बस की रफ्तार तेज थी और रिक्शा भी उसी रूट पर आ रहा था। बस और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई। अचानक दोनों एक-दूसरे को घसीटते हुए कुएं में जा गिरे। इस घटना में अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी नासिक जिला पुलिस अधीक्षक आरती शर्मा ने दी है। जिलाधिकारी और नासिक पुलिस सुपरिडेंट मौके पर पहुंच गए हैं।
ऑटो रिक्शा कालवन से मालेगांव से आ रहा था। इसमें 9 लोग सवार थे। बस मालेगांव से कालवन की ओर जा रही थी। इस दौरान बस के ड्राइवर ने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करना चाहा। इसी दौरान तेज रफ्तार होने के चलते ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और उसने रिक्शा को चपेट में ले लिया।
टक्कर से लगभग 30 फुट की दूरी पर कुएं में बस और ऑटो रिक्शा जा गिरे। बस में फंसे लोगों को निकालने के लिए पीछे का कांच तोड़ा गया। बस 10 फुट पानी में डूबी हुई है, इसलिए लोगों को निकालने में काफी समस्या आई। कुएं में 20 फुट पानी भरा हुआ था।