केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने एमनेस्टी इन्टरनेशनल इंडिया के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन के आरोपों में बंगलुरु में तीन और दिल्ली में एक स्थान पर छापे मारे हैं। सीबीआई ने गृह मंत्रालय की शिकायत पर पांच नवंबर को यह मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने कहा कि एमनेस्टी इन्टरनेशनल ट्रस्ट, एमनेस्टी इन्टरनेशनल इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट और अन्य पर अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन कर विदेशों से धनराशि लेने का आरोप है।
