मुंबई :तारिक परवीन ने डिनर पार्टी का आयोजन किया, अबु आज़मी समाजवादी पार्टी के नेता विधानसभा चुनाव गोवंडी से लगातार तीसरी बार जीतने के ख़ुशी में डिनर पार्टी का आयोजन किया गया । इस मौके पर मुम्बई की मशहूर शक्शीयत मौजूद रहे । जनाब सुहैल खंडवानी माहिम दरगाह / हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी , माहिम दरगाह से शाकिब माहिमी , हाजी सैफ शेख , इमरान सोलंकी और कही जाने माने लोग तसरीफ लाये थे । कार्यक्रम दक्षिण मुंबई में आयोजित किया गया था
