मुंबई । जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में सोमवार देर शाम मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान फ्री कश्मीर का यह पोस्टर चर्चा का विषय बना रहा।
आखिर फ्री कश्मीर के स्लोगन का इस जेएनयू हिंसा से क्या लेना-देना है, इस पर सियासी गर्मी तेज हो गई है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तो महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।
वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी ऐेसे पोस्टर पर आपत्ति जताई। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि ऐसे पोस्टर देश भर में चल रहे छात्र आंदोलन को बदनाम कर सकते हैं। आंदोलन गुमराह हो सकता है। आंदोलनकारियों को सावधानी बरतनी पड़ेगी । जेएनयू हिंसा का कश्मीर की आज़ादी से क्या रिश्ता ? कौन हैं ये लोग ? किसने गेटवे पर भेजा इन्हें ? बेहतर होगा,सरकार इसकी जाँच कराए।
