माहिम : वकील अखिल और उसके बेटे अशरफ का आतंक कुछ समय से माहिम पश्चिम के हद में लोगो को परेशान करने का आरोप इन बाप बेटे लगते आ रहा है या अपने मुवक्किल की आड़ में खुला दादा गिरी कर रहे है. बाप बेटे से पुलिस भी परेशान है , ये अपने मुवक्किल के केस में इतना हद तक गिर जाते है की वो विपक्षी पार्टी से झगड़ा कर लेते कोर्ट जाने के बदले . हाली में सलमान नामक युवक और उसके भाई हामिद पर माहिम पुलिस विभाग में एक अर्ज़ी की गयी वकील अशरफ ने मुवक्किल केलिए, जो कि वह एक विवादित मामला है प्रॉपर्टी को लेखर , लेकिन हद तो अब या होगयी है सोमवार को महानगर पालिका के अधिकारी जगह का नाप लेने दुकान के अंदर थे उस समय वकील अखिल जो कि अशरफ वकील के पिताः है पेशे से वकील है दुकान के अंदर आखर अधिकारी से बहस करने लगे वह पुलिस अधिकारी को भी धमकाने लगे , सलमान ने जब कहा अब बाहर जाओ तो सलमान को देख लेने की धमकी तक दे डाली. अगर वकील को लगता है मुवक्किल को इंसाफ नही मिल रहा तो कॉर्ट जाना चाइये इससे मनसा पातः चलती है व्यक्ति क्या चतः है ? पुलिस को भी ऐसे वकीलों से सावधान रहना चाइये और इनपर कन्नोनी करवाई करने चाइये.
