कल सुबह सात बजे से 14 घंटे का जनता कर्फ्यू लागू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 मार्च को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से सुरक्षित सामाजिक दूरी बनाने की अपील की थी ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके।
प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने में सहयोग देने वालों के प्रति रविवार को शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए ताली या घंटी बजाकर आभार व्यक्त करने की अपील भी की थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए कल के जनता कर्फ्यू के प्रति समर्थन व्यक्त करने वाले तमाम क्षेत्र के लोगों की प्रसंशा की है।