मुंबई रेड जोन में शामिल हैं लेकिन यहां भी शराब की दुकानें खोलने की छूट दी गई जहां दारू के लिये लंबी लंबी लाइने देखी गई । लोगों से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि पूरे 40 दिन बाद दुकानें खुली हैं अब तो छक के शराब पियेंगे। लेकिन कही यह छूट लोगों के लिये सजा नही बन जाये क्योंकि आज देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार पार हो गया हैं और 13 सौ लोगो की मौत हो गई हैं।
लग रहा हैं जैसे सभी इस दिन का इंतजार कर रहे थें कि दारू के ठेके खुले और उसके लिये कोरोना का डर छोड़कर टूट पड़े अधिकांश जगह भीड़ बेकाबू होते दिखी।
लॉक डाउन में भारत की स्थिति कुछ हद तक काबू में रही लेकिन कही यह छूट के बाद कोरोना बेकाबू ना हों जाये यह भय पैदा होना लाजमी है क्योंकि आज शराब की दुकानों पर जो स्थिति पैदा हुई यह काफी डरावना अनुभव कहा जा सकता हैं।