मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले के आरोपी आतंकी अजमल कसाब (Terrorist Ajmal Kasab) को पकड़ने वाले दोनों पुलिस अधिकारियों को निलंबित (suspended)कर दिया है। पीआई संजय गोविलकर और दूसरे एपीआई जितेंद्र सिंगोट को मुंबई पुलिस आयुक्त ने निलंबित कर दिया है। इन दोनों अधिकारीयों को काम से लापरवाही के चलते यह निलंबन दिया गया है। आरोप है कि इन दोनों अधिकारियों ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim)के गुर्गे सोहेल भामला को छोड़ा है।
बता दें, सोहेल भामला के खिलाफ एक लुक ऑउट नोटिस (Look out Notice)जारी किया गया था। जिसके बाद दुबई से लौटते वक्त मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से पुलिस ने सोहेल को हिरासत में लिया था। इन दोनों अफसरों ने उसे पुराने एक मामले में पकड़ा और दफ्तर ले गए, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इसी के बाद से सोहेल भाग निकला। इन दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।