Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
Click to Read Today’s E Newspaper
औरंगाबाद : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 48 घंटे में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके अलावा दो सौ से ज्यादा पशु बह गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
मराठवाड़ा में आठ जिले आते हैं- औरंगाबाद, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड़, बीड, जालना और हिंगोली। डिविजनल आयुक्त के कार्यालय की ओर से बताया गया कि इन आठ जिलों के 180 सर्कल में 65 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।
बारिश के कारण पानी निकालने के लिए कई बांधों के गेट खोले गए जिससे बीड और लातूर जिले में मांजरा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ आ गई। आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले 48 घंटे में क्षेत्र के छह जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई। बीड में तीन, उस्मानाबाद और परभणी में दो-दो तथा जालना, नांदेड़ और लातूर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर तक औरंगाबाद और हिंगोली में किसी की मौत की खबर नहीं है। गत दो दिन से हो रही बारिश के कारण बाढ़ में कुल 205 पशु बह गए और 28 घर क्षतिग्रस्त हो गए।