Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश का कहर लगातार जारी है। लगातार कई इलाकों से जलभराव की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि कलवा इलाके की एक बिल्डिंग गिर गई, जिससे दबकर चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें कि बीते दिनों मुंबई में रातभर हुई बारिश के चलते 25 लोगों की मौत हो गई थी। मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव हुआ और यातायात भी प्रभावित रहा।
Click to Follow us on Google News