Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
Click to Read Today’s E Newspaper
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय को दस्तावेज सौंप दिए हैं।
पूर्व सांसद सोमैया ने इससे पहले दावा किया था कि उनकी शिकायत के आधार पर मुशरिफ के विरुद्ध जांच शुरू की गई है और ईडी ने अतिरिक्त जानकारी मांगी है।
सोमैया ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मुशरिफ और उनके परिजनों पर मुखौटा कंपनियों के माध्यम से कोल्हापुर जिले की गढ़हिंगलाज तहसील में स्थित अप्पासाहेब नलवाडे चीनी मिल में पैसा निवेश करने का आरोप लगाया है।