Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कॉलेज के स्टूडेंट्स से अपील की है कि वे राजनीति से दूर रहें और अपना ध्यान सिर्फ पढ़ाई व रोजगार पर लगाएं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘किसी भी कॉलेज में राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन यह आजकल हो रही है. कॉलेज शिक्षा का केंद्र है. स्टूडेंट्स को सिर्फ पढ़ाई करनी चाहिए.’ बुधवार को आदित्य ठाकरे ने यह बातें महाराष्ट्र के लोनेरे में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के रिसर्च सेंटर, प्रदर्शनी केंद्र और छात्राओं के हॉस्टल के भूमि पूजन कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने इस दौरान कहा, ‘युवा पीढ़ी को क्या चाहिए?
उन्हें शिक्षा और रोजगार चाहिए. इसलिए सिर्फ और सिर्फ शिक्षा ही प्राथमिकता में रहनी चाहिए.’ शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘हमारी पढ़ाई और शिक्षा का पाठ्यक्रम कई साल पुराना है. इसमें बदलाव की जरूरत है ताकि बच्चों को भविष्य के बारे में पढ़ाया जा सके. साथ ही उनका ज्ञान उच्च श्रेणी का हो.’ ठाकरे ने कहा, ‘इस समय देश में महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है लेकिन रोजगार नहीं बढ़ रहे.
यह चिंता का विषय है. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कोई भी देश के प्रमुख मुद्दों को हल नहीं कर रहा है. पहले बातें होती थीं कि भारत को सुपर पावर बनाएंगे. लेकिन ये बातें कहां गईं. देश में गरीबी और महंगाई बढ़ रही है. लेकिन इस संबंध में कुछ नहीं किया जा रहा है.’
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनाव हो चुके हैं ऐसे में अब केंद्र सरकार ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. अब हमें अगले चुनाव तक इनके दाम कम होने का इंतजार करना होगा.’ साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना हालात पर उन्होंने कहा कि अधिकांश प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब कोरोना मामलों में बढ़ोतरी नहीं दर्ज की जाए.
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News