Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर में सिंहगड रोड पर बनी बहुमंजिला इमारत से 17 वर्षीय किशोरी रविवार को कथित तौर पर कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए आत्महत्या का मामला होने की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान श्रेया पुरनदरे के तौर पर हुई है और वह घुड़सवारी की खिलाड़ी थी।
हवेली पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सदाशिव शेलार ने कहा, ‘‘ लड़की नांदेड सिटी टाउनशिप की उक्त इमारत में पहली मंजिल पर रहती थी। हमारी शुरुआती जांच में संकेत मिला है कि यह आत्महत्या का मामला है। उसने संभवत: इमारत में तीसरी या चौथी मंजिल पर सीढ़ियों के लिए बने गलियारे से नीचे छलांग लगाई है।’’
उन्होंने कहा कि इतना कठोर कदम उठाने की वजहों का अबतक पता नहीं चला है और न ही घटनास्थल से कोई नोट बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद किशोरी को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, श्रेया के पिता घुड़सवारी प्रशिक्षण अकादमी चलाते हैं, जहां से वह भी घुड़सवारी सीखती थी।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News