Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : भाजपा सांसद प्रीतम मुंडे को केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल न किए जाने से भाजपा नेता व पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे की नाराजगी स्पष्ट दिखाई दे रही है। गौरतलब हो कि भाजपा नेता पंकजा मुंडे का आज २६ जुलाई को जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने भाजपा नेताओं से परहेज किया है यानी दूरी बनाकर रखी है। जन्मदिन के लगाए गए पोस्टरों और बैनरों पर किसी भी भाजपा नेता की फोटो नहीं है।
बता दें कि पंकजा मुंडे के जन्मदिन के अवसर पर बीड़, परली आदि जगहों पर लगाए गए बैनर, पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह सहित प्रतिपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील सहित भाजपा के सभी नेता गायब हैं। मतलब, बैनर और पोस्टर में एक भी भाजपा नेता की फोटो नहीं है। इससे एक बार फिर स्पष्ट होता है कि पंकजा मुंडे के समर्थकों में नाराजगी आज भी कायम है।
पंकजा मुंडे की नाराजगी दूर करने के लिए पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील उनके घर पर बनाने के लिए भी गए थे। जबकि भाजपा नेता व पूर्व मंत्री सुधीर मुंगनटीवार ने कहा था कि पंकजा मुंडे मरते दम तक भाजपा में रहेगी, लेकिन मुंडे के जन्मदिन पर बीड़ और परली में लगाए गए पोस्टर बैनर से जिस प्रकार से भाजपा नेताओं के फोटो गायब है, उससे स्पष्ट हो जाता है कि पंकजा मुंडे की नाराजगी अब भी कायम है, जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकती है?
बता दें कि पंकजा मुंडे के जन्मदिन के मौके पर कई अहम जगहों पर बैनर लगाए गए हैं। ये बैनर परली शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, टावर चौक, फ्लाईओवर पर लगाए गए हैं। पंकजा मुंडे की फोटो को छोड़कर इन बैनरों पर भाजपा के किसी भी वरिष्ठ नेता की फोटो नहीं है इसलिए पंकजा मुंडे ने भले ही साफ कर दिया हो कि उनके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, अमित शाह है, लेकिन मुंडे के समर्थकों ने इसे स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में अब बैनर से नई राजनीति शुरू होने की संभावना जताई जा है।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News