संवादाता ज़ेन सय्यद
मुंबई :भारत मे सूइसाइड मामले बढ़ते जारहे है ऐसे में मुंबई के कुर्ला नेहरू नगर इलाके में एक महज़ 17 साल के युवक ने खुद को फाँसी के फन्दे पे चढ़ा लिया आपको बता दे खुदकुशी करने की वजह अबतक साफ नही हो पाई है मगर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस युवक का नाम अद्वितीय बताया जारहा है और इस ने 2 साल पहले भी घर मे खुदकुशी करने की कोशिश किया था मगर उस दौरान घर मे परिवार वाल होने की वजह से उसे बचा लिया गया था मगर इस बार इस युवक ने घर से दूर जाकर एक कॉन्ट्रेक्शन बिल्डिंग में जाकर खुद को फाँसी लगा लिया ऐसा बताया जारहा है युवक कुछ तनाव में था । मौके पे जाकर नेहरू नगर पुलिस ने बॉडी को करीबी अस्पताल में पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया गया है और एक्सीडेंटल केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है
17 year old boy commits suicide in Kurla Nehru Nagar
https://youtu.be/vemzzHsDGwA
RokthokLekhaniNews.com
Download Mobile App ➡️ https://play.google.com/store/apps/details?id=com.rokthoklekhaninews.app