Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
गुजरात : गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी और 1993 मुंबई धमाकों के वांटेड 4 आरोपियों को अहमदाबाद से पकड़ा है। मुंबई बम धमाकों के बाद ये सभी आरोपी विदेश भागने में कामयाब रहे थे और फर्जी पासपोर्ट पर अहमदाबाद आए थे। गुजरात ATS ने अबू बकर, यूसुफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी को पकड़ने में कामयाबी पाई है।
इस संबंध में इंटेलिजेंस इनपुट मिलने पर गुजरात ATS ने कार्रवाई को अंजाम दिया। ATS से मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपी फर्जी पासपोर्ट के जरिए एक देश से दूसरे देश में घूम रहे थे। कुछ समय पहले इन चारों के दुबई में होने का जानकारी मिली थी। चारों फर्जी पासपोर्ट के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां पहले से ही ATS इनका इंतजार कर रही थी।
आरोपियों ने 1993 के सिलसिलेवार धमाकों के लिए बम प्लांट करने के साथ ही अन्य साजो-सामान जुटाए थे। माना जा रहा है कि ये अभी भी दाऊद गैंग के संपर्क में हैं, जिसके आधार पर अब डी कंपनी के और भी कनेक्शन सामने आ सकते हैं। फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनका अहमदाबाद आने का क्या मकसद था। आरोपियों से अब केंद्रीय एजेंसी पूछताछ करेगी।
धमाकों में 250 से अधिक लोगों की मौत हुई थी
अबू बकर, यूसुफ भटाका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी ने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को गुमराह करने के लिए अपने पते बदल दिए थे। इनके पासपोर्ट में दर्ज सभी जानकारियां फर्जी निकलीं। जांच में यह सत्यापित हुआ कि ये चारों 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी हैं।
बता दें कि 12 मार्च, 1993 को शुक्रवार के दिन मुंबई में 12 सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे, जिसमें 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 800 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसे गुजरात एटीएस का एक बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है।
1993 विस्फोट का घटनाक्रम
पहला विस्फोट: मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में दोपहर 1-30 बजे
दूसरा विस्फोट: नरसी नाथ स्ट्रीट पर दोपहर 2-15 बजे
तीसरा विस्फोट: शिवसेना भवन में दोपहर 2-30 बजे
चौथा विस्फोट: एयर इंडिया बिल्डिंग में दोपहर 2-33 बजे
पांचवा ब्लास्ट : सेंचुरी मार्केट में 2-45 बजे
छठा ब्लास्ट: माहिम में दोपहर 2-45 बजे
सातवां ब्लास्ट: जवेरी बाजार 3-05 बजे
आठवां ब्लास्ट: सी रॉक होटल 3-10 बजे
नौवां ब्लास्ट: प्लाजा सिनेमा 3-13 बजे
दसवां धमाका: जुहू सेंटर होटल दोपहर 3-30 बजे
ग्यारहवां धमाका : सहारा एयरपोर्ट दोपहर 3-30 बजे
बारहवां धमाका: सेंटूर होटल, एयरपोर्ट दोपहर 3-40 बजे
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News