महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयोग ने गुरुवार को मुंबई में एक शख्स के पास से 2 करोड़ 90 लाख 50 हजार कैश जब्त किया है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. वोटिंग से कुछ दिन ही पहले बरामद की गई रकम को एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.
इससे पहले आयकर विभाग ने गुरुवार को कहा था कि 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से मुंबई में लगभग 15.50 करोड़ रुपये की अवैध नकदी जब्त की गई है.
हर धांधली पर आयोग की नजर
राज्य में चुनाव प्रचार 19 अक्टूबर को खत्म हो रहा है और मतदान की तारीख बेहद नजदीक है. इसलिए विभाग का कहना है कि वह मतदाताओं को अवैध तरीके से दी जाने वाली बिना हिसाब की नकदी और कीमती वस्तुओं की आवाजाही पर खास नजर रखी जाएगी.
इस अवधि के लिए गठित त्वरित प्रतिक्रिया टीमों के सदस्यों की संख्या को बढ़ा दिया गया है, ताकि मतदान की तारीख तक मतदाताओं को किसी भी तरह के लालच या डर से बचाकर निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके.
Maharashtra: Election Commission flying squad has seized Rs 2,90,50,000 cash from a person in Mumbai City district. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 17, 2019
रोज हो रही छापेमारी
आयकर विभाग ने यह भी कहा कि वह पुलिस, जनता और अन्य स्रोतों से संबंधित सदस्यों के सभी कॉल और सुझावों का जवाब देता है. इसके साथ ही दैनिक आधार पर छापेमारी की जा रही है.
इसके अलावा इन पहलुओं पर मशहूर हस्तियों के साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हवाई अड्डों, रेडियो चैनलों, सोशल मीडिया, सार्वजनिक परिवहन और ऑडियो/वीडियो संदेशों के जरिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.