Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को इस साल की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है. डीआरआई की टीम ने नवी मुंबई में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट से 300 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. खबर है कि ऑपरेशन अभी जारी है और हेरोइन की मात्रा अभी और भी बढ़ सकती है. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है कि जब्त की गई हेरोइन कहां से आई है और कहां भेजी जाने वाली थी.
बता दें कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट पर हेरोइन की बड़ी खेप आने वाली है. खुफिया जानकारी के आधार पर टीम तैयार की गई और जेएनपीटी पर उन्हें तैनात किया गया. इसके बाद सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने एक शख्स से पूछताछ की तो उसने हेरोइन की जानकारी दी. पोर्ट से अब तक 300 किलोग्राम हेरोइन जब्त की जा चुकी है.
अभी टीम का ऑपरेशन जारी है. इससे पहले मार्च में भारतीय तटरक्षक बल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केरल में विझिंजम के तट से 300 किलोग्राम हेरोइन, पांच एके -47 बंदूकें और गोला-बारूद ले जा रही एक श्रीलंकाई नाव को जब्त कर लिया था.
Click to Follow us on Google News