Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पालघर जिले में अप्रैल और मई में कुपोषण से 40 आदिवासी बच्चों की मौत हुई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिला परिषद की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में कुपोषण से जान गंवाने वाले बच्चों की कुल संख्या 296 रही।
हालांकि, अधिकारी ने कहा कि इस तरह की मौतों पर अंकुश लगाने के लिए किए गए ठोस प्रयासों के परिणामस्वरूप गंभीर तीव्र कुपोषण (एसएएम) श्रेणी में 34 प्रतिशत और मध्यम तीव्र कुपोषण या एमएएम श्रेणी में 24 प्रतिशत की कमी आई है।
Click to Follow us on Google News