माहिम : बीएमसी के मुताबिक कोविड-19 से मुंबई सबसे ज्यादा प्रभावित है और सोमवार को वहां 68 नए मामले सामने आए हैं। शहर में अभी तक 526 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 34 लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि गौर करने की बात यह है कि आज जिन सात लोगों की मौत हुई है उनमें से किसी ने विदेश यात्रा नहीं की थी, हालांकि सभी को मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां थीं। उन्होंने बताया, महाराष्ट्र में सोमवार को हुई 7 मौत में से 4 मुंबई में जबकि अन्य 3 नवी मुंबई, ठाणे और वसई में हुई हैं। कोविड-19 के 120 नए मामलों के संबंध में उन्होंने कहा कि इनमें से 68 मुंबई में जबकि 41 पुणे से हैं। उन्होंने बताया कि अन्य मामलों में औरंगाबाद से तीन, वसई-विरार, सतारा और अहमदनगर से दो-दो जबकि जालना और नासिक से एक-एक मामले आए हैं।
