Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास स्थित अडानी साइनबोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने वहां पर अपनी पार्टी के झंडे लगा दिए। इसे लेकर अडानी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अडानी एयरपोर्ट्स की ब्रांडिंग के आसपास की घटनाओं के मद्देनजर, हम अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग लिमिटेड (एएएचएल) को आश्वस्त करते हैं कि अडानी एयरपोर्ट्स ब्रांडिंग के साथ पिछली ब्रांडिंग को बदल दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की ब्रांडिंग या टर्मिनल पर स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में ब्रांडिंग, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के मानदंडों और दिशानिर्देशों के अनुपालन में है। एएएचएल बड़े पैमाने पर विमानन समुदाय के हित में सरकार की ओर से निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन करना जारी रखेगा।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News