Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : सोशल मीडिया पर तस्वीरों का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे मांगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बार कांदिवली के भजपा नगरसेवक कमलेश यादव का फर्जी अकाउंट बनाकर उनके नाम से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया से तस्वीर चुराकर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाने और करीबियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पैसे मांगे जा रहे हैं।
दरअसल ठग ने नगरसेवक कमलेश यादव के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके करीबियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और फिर एक्सिडेंट के बहाने पैसे मांगे। यादव को इसकी जानकारी तब हुई जब कुछ लोगों ने फोन कर उनका हालचाल जानने की कोशिश की।जानकारी मिलने के बाद यादव ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की है। यादव की शिकायत पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। इससे पहले मीरा भायंदर की विधायक गीता जैन के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना कर पैसा मांगने का मामला सामने आया था।
Click to Follow us on Google News