मुम्बई :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. मंगलवार को पहले एक्ट्रेस से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दे दिया. फिर शाम को कृपाशंकर सिंह ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार कृपाशंकर सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सौंपा. हालांकि कृपाशंकर सिंह कौन सी पार्टी जॉइन कर रहे हैं अभी इस बारे में कोई खबर नहीं आई है. बता दें कि पिछले हफ्ते कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर गणपति दर्शन करने गए थे. दोनों नेताओं की फोटो सामने आने के बाद से यह चर्चा गर्म थी कि क्या महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के बड़े नेताओं में शुमार कृपाशंकर सिंह विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ छोड़ सकते हैं. कृपाशंकर सिंह उत्तर भारतीयों के बड़े नेताओं में शुमार दरअसल, मुंबई में कई उत्तर भारतीय नेता हैं लेकिन कृपाशंकर सिंह की छवि इनमें कुछ ज्यादा ही प्रखर है. कृपाशंकर सिंह पूर्वी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा उत्तर भारतीयों में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के निवासी हैं.
