महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है और इसके लिए शनिवार शाम 5 बजे से प्रचार भी थम चुका है. इससे पहले मुंबई की मालाड विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमेश सिंह ने एक विवादित बयान दिया है. रमेश ने शनिवार को मालाड में चुनावी जन सभा में कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं को किसी ने हाथ लगाया तो वे मालवणी को आग लगा देंगे. इस बड़कऊ भाषण देने पर इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत मिली करवाई करते हुए मालवणी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है
