मुंबई : बीएमसी में स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जाधव द्वारा एक कॉन्ट्रेक्टर को धमकी देते हुए एक ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने उनके इस्तीफे की मांग की है।
बीएमसी में गुट नेता प्रभाकर शिंदे ने कहा कि अब जाधव को स्थायी समिति अध्यक्ष पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।इसलिए उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी ने जाधव का पक्ष लेते हुए भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। वहीं राकांपा ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। बीएमसी में नेता विपक्ष रवि राजा ने जाधव का बचाव करते हुए कहा कि किसी ऑडियो के आधार पर किसी से इस्तीफा मांगना राजनीति से प्रेरित है।
बता दें कि ई वॉर्ड में काम कर रहे एक कॉन्ट्रेक्टर पर काम वापस लेने का दबाव डालने का आरोप स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव पर लगा है। भाजपा के प्रभाकर शिंदे ने कहा कि ठेकेदार ने इस मामले में लिखित शिकायत बीएमसी कमिश्नर व मुंबई पुलिस कमिश्नर से की है।