Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : त्रिपुरा की घटना के बाद महाराष्ट्र के अमरावती जिले में हुई हिंसा पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। नागपुर में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी आग में तेल डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जाति के नाम पर लोगों के बीच में द्वेष फैलाने का काम किया जा रहा है। ऐसी राज्य और देश विरोधी शक्तियों के प्रयास को विफल करना हमारा कर्तव्य है।
शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम ने आदिवासी सम्मेलन में वनवासी शब्द का इस्तेमाल किया था। उनके भाषण में आदिवासी शब्द था ही नहीं, लेकिन आदिवासी समाज को वनवासी शब्द मान्य नहीं है। आदिवासी लोग जंगल की रक्षा करते हैं। वे जल जमीन जंगल की रक्षा के लिए आदिवासी हमेशा प्रतिबंध रहते हैं। इसलिए हम सभी को आदिवासियों के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है।
शरद पवार ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तब 80% लोग खेती करते थे, तब देश की जनसंख्या 35 करोड़ थी। अब 112 करोड़ की जनसंख्या है और 60% लोग ही खेती करते हैं। मतलब खेती करने वाले लोगों का भार कई गुना बढ़ गया है। हम विकास के कार्यक्रम और योजनाओं पर अमल करते हैं लेकिन किसी भी कार्यक्रम को धरातल पर लाने के लिए जमीन की जरूरत पड़ती है। इस वजह से खेती योग्य जमीन भी अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं।
शरद पवार ने कहा कि नियमित कर्ज भरने वाले किसानों को 50 हज़ार की प्रोत्साहन राशि देनी चाहिए। सही समय पर सरकार की तरफ से उन्हें कर्ज मुहैया करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विषय पर आगामी संसद के सत्र में वे यह मुद्दा उठाएंगे। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो देश भर में किसान आंदोलन किया जाएगा।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News