Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार की पांच स्तरीय अनलॉक योजना की तीसरी श्रेणी में ही रहेगा। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सरकार ने संक्रमण की दर और अस्पतालों में बिस्तर की संख्या के आधार पर प्रतिबंधों में ढील देने के लिए पांच स्तरीय योजना बनाई है।
बीएमसी ने कहा कि महानगर में पिछले दो सप्ताह से संक्रमण की दर 3.96 प्रतिशत है और ऑक्सीजन बिस्तर भरने का प्रतिशत 23.04 है।
Click to Follow us on Google News