मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस सांसद यशवंतराव गदख ने अपने पार्टी के साथियों और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के उन नेताओं को चेताया है., जिन्होंने पिछले माह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किए कैबिनेट विस्तार में मिले मंत्रालयों को लेकर नाखुशी जताई थी. कड़ा संदेश देते हुए यशवंतराव गदख ने कहा, “सही व्यवहार करें, वरना उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे देंगे…”
76-वर्षीय यशवंतराव गदख ने यह टिप्पणी तब की है, जब कांग्रेस के कई नेताओं ने मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर निराशा जताई. नाखुशी जताने वाले वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार को तो पार्टी नेतृत्व को समझाना पड़ा था. अहमदनगर लोकसभा सीट से तीन बार चुनाव जीत चुके गदख ने कहा कि उद्धव ठाकरे ‘सामान्य राजनेता’ नहीं हैं, और ‘उनकी मानसिकता एक कलाकार की है…’
उन्होंने सुझाव दिया कि शिवसेना के नेतृत्व में बनाई गई महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) के घटक NCP और कांग्रेस के नेताओं को ‘मंत्रालयों को लेकर शिकायतें करना बंद कर देना चाहिए