Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार के घटक दलों के बीच पैदा हुई खाई और गहरी हो सकती है। दरअसल राज्य में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले को अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी सहमति दे दी है। कांग्रेस के एकला चलो के नारे के बाद घटक दलों में तकरार शुरू हो गई थी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी ने राज्य में पार्टी के भविष्य के लिए एक मास्टर प्लान दिया है। उन्होंने निर्णय लिया है कि कांग्रेस महाविकास आघाड़ी के साथ गठबंधन में होने के बावजूद नगर निकायों के चुनाव अकेले ही लड़ेगी। पटोले ने मंगलवार को प्रदेश प्रभारी एचके पाटिल के साथ राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि नाना पटोले पिछले काफी दिनों से ‘एकला चलो’ का नारा लगा रहे थे। उनके इस अभियान से सहयोगी दल शिवसेना और एनसीपी असहज दिखाई दे रही है।
Click to Follow us on Google News