मुंबई : माहिम मेट्रो स्टेशन का नाम शीतलादेवी रक्खा हुआ है.इस स्थान से माहिम की मखदूम शाह बाबा दर्गाह सिर्फ २ मिनट की दूरी पर है। मखदूम शाह बाबा को क़ुत्बे कोकण मखदूम फकीह अली माहिमी के नाम से जाना जाता है. बाबा की दरगाह में हर जाती धर्म के लाखो श्रध्दालु आते है। शीतलादेवी मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मखदूमशा माहिमी रखने पर विचार करे ऐसा कहना माहिम टोपीवाले बाबा बिल्डिंग में रहने वाले और मखदूम बाबा के चाहनेवाले मुजक्किर काज़ी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरेजी और माहिम से सांसद श्री राहुल शेवाले जी.और मेट्रो के एमडी को पत्र भेजकर बीनती की है.
