Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : हर किसी का सपना होता है कि वह मेहनत कर पैसा कमाए और अमीर हो जाए लेकिन कुछ लोग करोड़पति होने की चाह में गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं। देर-सबेर उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ता है। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने सोमवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बांद्रा-पश्चिम इलाके में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
एनसीबी ने इस कार्रवाई में ७३ लाख रुपए से अधिक नगदी और ३० लाख के गहने जप्त किए हैं। एनसीबी मुंबई को शक है कि बरामद किए गए गहने उन नशेड़ियों के हो सकते हैं, जो लूटपाट कर ड्रग्स खरीदने आते हैं। एनसीबी मुंबई को पहली बार इतनी मात्रा में नगदी और आभूषण बरामद हुए हैं।
एनसीबी को जानकारी मिली थी कि बांद्रा-कुर्ला इलाके में ड्रग्स पैडलरों की एक बड़ी गैंग ऑपरेट कर रही है। जानकारी के आधार पर रविवार शाम एनसीबी ने छापेमारी कर दो पैडलरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ५६ ग्राम एमडी बरामद की। जप्त की गई एमडी की कीमत ४ लाख, २० हजार रुपए के आस पास है।
इन दोनों से पूछताछ में एनसीबी को अहम जानकारी मिली। एनसीबी को पता चला कि बांद्रा इलाके में इस गैंग की महिला लीडर रहती है और वही इस काले कारोबार को देखती है। एनसीबी की टीम ने सोमवार सुबह महिला के घर पर छापेमारी की तो दंग रह गई। वहां १०९ ग्राम एमडी के अलावा ७३ लाख, ७२ हजार नगदी और ३० लाख के जेवर मिले। यह गिरोह नाबालिग बच्चों को भी ड्रग्स देकर उन्हें नशे का आदि बनाता था।
महिला रईस बनना चाहती थी इसलिए वह ड्रग्स पैडलरों से हाथ मिलाकर इस काले धंधे में घुस गई। एनसीबी को शक है कि इस गैंग का नेटवर्क पूरे देश से लेकर विदेशों तक जुड़े हुए हो सकते हैं। एनसीबी इनसे पूछताछ कर ड्रग्स माफियाओं तक पहुंचना चाहती है। फिलहाल एनसीबी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
Click to Follow us on Google News