एन्काऊंटर स्पेशालिस्ट प्रदीप शर्मा पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होंगे। सूत्रों ने कहा कि वे पुलिस सेवा से हटने के बाद राजनीति में उतरेंगे। सूत्रों के मुताबिक, प्रदीप शर्मा शिवसेना से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। वह अंधेरी निर्वाचन क्षेत्र से संभावित उम्मीदवार हैं ?
1983 के पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा सुर्खियों में रहे। शर्मा के नाम पर 100 से ज्यादा एन्काऊंटर दर्ज हैं। उनके करियर पर आप तक “56” फ़िल्म बानी थी
प्रदीप शर्मा अब राजनीति की दहलीज पर खड़े हैं। प्रदीप शर्मा ने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है। वर्तमान में ठाणे खंडणी विरोधी पथक प्रमुख है