Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
ठाणे : नवी मुंबई के एक फ्लैट में कथित रूप से फर्जी कॉल सेंटर चलाने और अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त जोन-1 विवेक पानसरे ने बताया कि अइरोली के सेक्टर 20 स्थित फ्लैट पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। वे लोग वीओआईपी की मदद से अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे और उनका ई-कॉमर्स अकाउंट हैक होने की बात कहकर उन्हें एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बेचा करते थे।
वे पीड़ितों को गिफ्ट कार्ड के जरिए भुगतान करने को मजबूर करते और सारा पैसा हवाला के जरिए भारत आता था। अधिकारी ने बताया कि 10 लैपटॉप, दो राउटर, आठ मोबाइल फोन और चार हेडसेट जब्त किए गए हैं। सातों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून और भारतीय टेलीग्राफ कानून के संबंधित प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News