Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
पालघर : पालघर के बोईसर-तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनियों में हादसों का सिलसिला थमता नही दिख रहा है। शनिवार सुबह प्लॉट नंबर एल – 9/4 में रंग रसायन की कंपनी में विस्फोट के (company explosion) बाद आग लग गई। संयोग रहा कि गणपति उत्सव की छुट्टी होने के कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नही है।
कंपनी में विस्फोट की (company explosion) जानकारी मिलते ही अग्निशमन और पुलिस के अधिकारी- कर्मचारी मौके पर (police officials) पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गए। कंपनी में विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
Click to Read Daily E Newspaper
Click to Follow us on Google News