Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा शुरू किए गए विकास योजनाओं को फिलहाल राज्य सरकार ने बंद कर दिया है। राज्य सरकार का मंत्रालय बंद है लेकिन दुकानदारी शुरू है। पंकजा मुंडे ने मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय से ठाकरे सरकार पर शब्दों के तीर चलाए।
पंकजा मुंडे ने कहा कि एसटी कर्मचारियों की हड़ताल दिवाली से शुरू है। राज्य सरकार की उदासीनता के चलते एसटी कामगारों की दीवाली अंधेरे में बीती। यह सरकार निरंकुश और अहंकारी है। इस सरकार को कर्मचारियों का अनशन और आंदोलन नजर नहीं आता।
उन्होंने कहा कि हमने कई जगहों पर एसटी कामगारों से मुलाकात की। सरकार से बातचीत करने का प्रयत्न भी किया लेकिन राज्य सरकार ने इस में ढुलमुल रवैया अपनाया है। बातचीत से यह मुद्दा सुलझ सकता है। लेकिन सरकार इस मामले को लेकर जरा भी सकारात्मक नजर नहीं आती है।
पंकजा मुंडे ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सरकार चलाने की जगह पर दुकानदारी चलाई जा रही है। बीजेपी द्वारा शुरू की गई वाटर वॉटर ग्रिड योजना को भी ठाकरे सरकार ने बंद कर दिया है।
इतना ही नहीं जलयुक्त शिवार योजना को भी बंद किया गया है। इस वजह से अब ऐसा लगता है कि इस सरकार में मंत्रालय बंद है लेकिन सरकार अपनी दुकानदारी चमकाने में जुटी हुई है।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News