Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : महाराष्ट्र के दरवाजे कर्नाटक में ओमायक्रॉन के दो रोगी मिलने से खलबली मची हुई है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राहत देनेवाली जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में भारी पैमाने पर टीकाकरण हुआ है। कोवैक्सीन व कोविशील्ड ये दोनों टीके ओमायक्रॉन के लिए उपयुक्त हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि एंटीबॉडी को यह कोरोना भेद नहीं सकता है इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसा स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जालना में पत्रकारों से बात करते हुए उक्त जानकारी दी। राजेश टोपे ने कहा कि ‘मैंने भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजेश भूषण से मुंबई और कर्नाटक के हालात पर बात की है।
मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचनेवाले लगभग ७५०-८०० लोगों का परीक्षण किया गया है, इसमें ३ व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं और उनकी रिपोर्ट जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी।
उन्होंने कहा कि प्रभावित देश से आए लोगों की तलाश १ नवंबर से जारी है और उनके आरटीपीसीआर परीक्षणों की २८ रिपोर्ट जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजी गई है, इनमें से १२ की रिपोर्ट मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल और १६ नमूने एनआईवी की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। ओमायक्रॉन के लक्षण सामान्य हैं।
ओमायक्रॉन के मरीज ३० से ज्यादा देशों में पाए गए हैं। हालांकि संक्रमण की दर अधिक नहीं है और कोई भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है। ऑक्सीजन या अन्य समस्याएं नहीं हैं और मृत्यु दर कम है। ओमायक्रॉन के लक्षण सामान्य हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी से टीकाकरण कराने की अपील की है।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News