Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : मुंबई क्राइम ब्रांच की एक्सटॉर्शन सेल ने गैंगस्टर यूसुफ बचकाना को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया है। यूसुफ गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का सहयोगी बताया गया है। यूसुफ को रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था उस पर हत्या का भी आरोप है। बता दें कि यूसुफ बचकाना बीते कई सालों से भगोड़ा था। उस पर हत्या समेत रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज हैं।
सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बेलोरी जेल से उसे अपने कब्जे में ले लिया है। उसे फोर्ट कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया। यूसुफ बचकाना को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उसे कर्नाटक पुलिस ने फिरौती के लिए भी गिरफ्तार किया है।
Click to Follow us on Google News