गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य सरकार ने केन्द्र के सहयोग से समुद्र तटीय केन्द्र बनाने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य जहाज निर्माण केन्द्र के रूप में तटवर्ती राज्य की क्षमताओं का उपयोग करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों और जहाज निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। श्री सावंत ने कहा कि समुद्र तटीय केन्द्र के लिए भूमि निश्चित कर ली गई है और राज्य सरकार यहां केन्द्र की स्थापना के लिए केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के संपर्क में हैं।
